DAV PUBLIC SCHOOL, CCL, RAJRAPPA PROJECT

Sponsored by Central Coalfields Ltd.

Event Detail  
मुंशी प्रेमचंद जयंती
Event Start Date : 31/07/2024 Event End Date 31/03/2025

डीएवी पब्लिक स्कूल रजरप्पा में बुधवार 31 जुलाई को युगपुरुष व हिंदी साहित्य के महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद जी की 144वीं जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम वि‌द्यालय प्राचार्य डॉ० एस के शर्मा सहित सभी शिक्षकों ने प्रेमचंद जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया । प्राचार्य ने उनके जीवन एवं आदर्शों पर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रेमचंद जी का साहित्य हमें भारतीय संस्कृति, ग्रामीण जीवन एवं किसानों की समस्याओं के दर्शन कराता है। व्यक्ति को प्रेमचंद की तरह संघर्षशील, देशभक्त और साहित्य प्रेमी होना चाहिए ।

विद्यालय के हिंदी शिक्षक मो खालिद सरफराज और श्री हरेंद्र कुमार सिंह ने उनके जीवन व आदर्शों पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रेमचंद जी का साहित्य अन्य साहित्यकारों की रचना से भिन्न है। उनकी रचनाओं में भारतीय ग्रामीण संस्कृति और कृषक समाज की झलक मिलती है। 
 
 
Contact Us ↓
 

DAV Public School
Rajrappa Project, CCL
Distt – Ramgarh (Jharkhand) Pin: 829150
Contact No: 9470343414(OFFICE)
E-mail: davpsrrp@gmail.com


Like Us on:
     
Location Map ↓