आर्य समाज स्थापना दिवस
Event Start Date : 10/04/2024 Event End Date 31/03/2025
रजरप्पा कोयलांचल स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल रजरप्पा में आर्य समाज का 150 वां स्थापना दिवस बड़े जोश, उत्साह व उमंग से मनाया गया। आर्य समाज की नींव महर्षि दयानंद सरस्वती जी ने 10 अप्रैल 1875 ई० को रखी थी। इसी परिप्रेक्ष्य में डीएवी रजरप्पा की प्रार्थना सभा एवं विद्यालय सभागार में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसके माध्यम से बच्चों के हृदय में आर्य समाज के प्रति रूझान पैदा करना था । इस अवसर पर झारखंड प्रक्षेत्र-डी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह प्राचार्य डॉ. एस० के० शर्मा, शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं बच्चों द्वारा इस पवित्र व महान आत्मा महर्षि दयानंद को स्मरण करते हुए उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए । आर्य समाज के माध्यम से अंधविश्वासों व भ्रष्ट आचरण से मुक्त कराने के लिए वैदिक परंपरा पर आधारित विद्यालय शिक्षक श्री सत्यकाम आर्य द्वारा हवन आयोजित किए गए जिसके सहारे बच्चों में नैतिक मूल्य का विकास हो सके । इस अवसर पर धर्म शिक्षक श्री आर्य के मार्ग दर्शन में कक्षा चतुर्थ और पाँचवी के बच्चों ने आर्य समाज के नियम, भाषण, सुविचार आदि कई कार्यक्रमों में बच्चों ने अपना योगदान दिया जो सराहनीय था । विद्यालय धर्म शिक्षक श्री आर्य एवं संगीत शिक्षक श्री रजनीश पाठक ने संयुक्त रूप से गीत व भजन प्रस्तुत किए ।